आपकी पहले (1st) Semester/Year की फीस तो आपके और सह आवेदक (co-applicant) के agreement पर हस्ताक्षर करने के बाद आपके कॉलेज/संस्थान को भेज दी जाएगी। लेकीन बाकी की फीस के लिए आपको subsequent payment के लिए request करना होगा।
जिसमें आपको आपकी passing certificate या marksheet MNSSBY के Portal पर अपलोड करनी होगी। अगर ये दोनों नहीं हो तो bonafide या promotion letter अपलोड करें।
जैसे आप दूसरे (2nd) Semester/Year के फीस के लिए request कर रहे है। तो आपको पहले (1st) Semester/Year कि passing certificate या marksheet अपलोड करनी होगी।
अगर ये दोनों नहीं है तो bonafide या promotion letter जिसमे ये स्पष्ट लिखा हो के ये विद्यार्थी पहला (1st) Semester/Year उत्तीर्ण (pass) कर चुका है, अपलोड करनी होगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCCS) के अंतर्गत Subsequent Payment के लिए Request करने का तरीका
Bihar Student Credit Card (BSCC) योजना में subsequent payment के लिए request करने के लिए सबसे पहले MNSSBY के Portal पर login करें।
login करने के बाद menu पर क्लिक करें। अगर आप डेस्कटॉप मे या मोबाईल में ही डेस्कटॉप मोड ऑन किए हुए है तो आपको सबसे उपर Subsequent Payment का ऑप्शन मिल जाएगा, उसे क्लिक करें।
Subsequent Payment पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी है और कुछ दस्तावेज (documents) अपलोड करना है। वो निम्न हैं :
- Passing certificate या marksheet अगर ये दोनों नहीं हो तो bonafide या promotion letter
- Course completion date यानी कोर्स पूरा होने कि तारीख (सिर्फ महीना और वर्ष)
- Declaration document यानी घोषणा पत्र
- OTP आपके आधार (UIDAI) से जुड़े हुए मोबाईल नम्बर पर आएगी
सभी जानकारी दर्ज करने और दस्तावेज (documents) अपलोड करने के बाद Submit कर दें। आपको एक मैसेज दिखेगा ‘You have submitted your request successfully’.
BSCC योजना में सब्सिकेंट पेमेंट के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद की प्रक्रिया
BSCC योजना में सब्सिकेंट पेमेंट के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपके दस्तावेजों (documents) का सत्यापन (verification) होगा। अगर आपका दस्तावेज (document) सही नहीं रहा तो आपकी subsequent payment की request रद्द (reject) कर दी जाएगी और इसकी सूचना आपको ईमेल और मैसेज के द्वारा दी जाएगी।
आपको फिर से अपना दस्तावेज (document) सही करके अपलोड करना होगा अगर आपको ये पता नही चल पा रहा है के क्या गलती हुई है और क्यों मेरा request रद्द (reject) हुआ है। तो, District Registrar-cum-Counseling Center (DRCC) जाकर पूछ सकते है।
अगर आपका दस्तावेज सही रहा तो AMS & DPO (Education) का approval मिलने के बाद आपकी फीस आपके कॉलेज या संस्थान भेज दी जाएगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के Subsequent Payment के लिए Declaration Form
जैसा की इस पोस्ट में ही ऊपर बताया गया है की, इस योजना के अंतर्गत सब्सिकेंट पेमेंट के लिए एकेडमिक्स डॉक्यूमेंट के साथ आपको एक Declaration Form भी अपलोड करना होता है.
Declaration Document में आपको ये डिक्लेयर करना होता है की:
इसके बाद आपसे निम्नलिखित जानकारी मांगी जाती हैं:
- छात्र/छात्रा का हस्ताक्षर
- छात्र/छात्रा का नाम
- निबंधन संख्या
- शिक्षण संस्थान का नाम
इसे भरकर पीडीएफ फाइल में MNSSBY के पोर्टल पर अपलोड करना होता है.
ये भी पढ़ें > रेल कौशल विकास योजना (RKVY): पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सहित सम्पूर्ण जानकारी
Bihar Student Credit Card Scheme (BSCCS) के Subsequent Payment के लिए Declaration Form (BSEFCL Praman Patra) कहां से डाउनलोड करें?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के Subsequent Payment के लिए Declaration Form (bihar student credit card subsequent payment form pdf) आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
MNSSBY Subsequent Payment Details Number
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के subsequent payment से जुड़े कोई भी प्रश्न आप इसके टॉल फ्री नंबर: 1800 3456 444 पर कॉल करके जान सकते हैं.
इसके अलावा आप इस पेज पर अपने डीआरसीसी ऑफिस (subsequent payment drcc) का सही पता एवं वहां के अधिकारी का फोन नंबर भी जान सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट “ बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCCS) में Subsequent Payment के लिए Request कैसे करें” उपयोगी लगा होगा.
इस पोस्ट को उन लोगों तक शेयर करें जो सब्सिकेंट पेमेंट के लिए अप्लाई करने का तरीका जानना चाहते है. एवं इससे जुड़ा अगर आपका कोई प्रश्न है तो कॉमेंट में जरूर पूछें.
MNSSBY Subsequent Payment से संबंधित प्रश्न (FAQs)
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर सामान्य छात्रों के लिए 4% ब्याज लगता है, छात्राओं के लिए 1% तथा दिव्यांग छात्रों के ब्याज दर में अधिक छूट दी जाती है.
क्या बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 4 लाख से ज्यादा मिल सकता है?
नहीं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में 4 लाख से ज्यादा नहीं मिल सकता है.
MNSSBY Subsequent Payment Status Kaise Check Karen?
सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. वहां मेनू बार में आपको ‘Application Status’ दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
फिर Registration I’d/Aadhar Card Number, Date of Birth और Captcha Code भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको आपका MNSSBY Subsequent Payment Status वहां पर दिख जाएगा.
आपके लिए 5 बहुत ही उपयोगी आर्टिकल
0 टिप्पणियाँ
Please comment में कोई spam link ना डालें